9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीइओ व डीएसई विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा करें सुनिश्चित : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना से संबंधित बैठक हुई.

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना को लेकर बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि उक्त योजना के तहत जिले में 09 विद्यालय चयनित किए गये हैं. इसके बजटरी प्रोविजन के आलोक में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध विद्यालयों के समग्र विकास, आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने पर विमर्श किया गया. इस क्रम में बताया गया कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का रिपोर्ट कार्ड बनाया जायेगा, जिसमें बच्चे से संबंधित बेसिक विवरणी के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़े विवरण होंगे. डीसी ने विद्यालयों में अच्छे वातावरण सुसज्जित करने का निर्देश दिया. कहा कि कल्याण विभाग की ओर से जेएसएलपीएस अंतर्गत चयनित एसएचजी ग्रुप को प्रशिक्षण एवं सिलाई मशीन दी गयी है. सभी 09 विद्यालयों में बच्चों को एक जैसा यूनिफॉर्म देने के लिए कल्याण विभाग एवं जेएसएलपीएस से संपर्क कर उन्हें कार्यादेश दे सकते हैं. वहीं पीएम श्री योजना के तहत तय पैरामीटर के अनुरूप विद्यालय में आवश्यक बदलाव के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel