मिहिजाम. चित्तरंजन रेलनगरी के फतेहपुर डैम से मिहिजाम के आमबगान निवासी सेवानिवृत्त चिरेका कर्मी के बेटे का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक रविरंजन सिंह (28) चिरेका में बतौर ठेका श्रमिक काम करता था. उसके शरीर के माथे, आंख व कई हिस्से पर चोट के निशान पाये गये हैं. रविवार की दोपहर लोगों ने डैम के पानी में शव देखे जाने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने रविरंजन की हत्या होने की आशंका जतायी है. रविरंजन सिंह शनिवार की सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन वह लौटकर घर वापस नहीं आया. रविवार को उसका शव सिमजोरी फतेहपुर जाने वाली मार्ग स्थित डैम में औंधे मुंह पाया गया. डैम से शव मिलने की खबर फैलते ही काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गये थे. सूचना पर पुलिस व आरपीएफ की टीम वहां पहुंची तथा शव को पानी से बाहर निकाल कर उसे चिरेका कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले गयी. जहां परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल अस्पताल भिजवा दिया है. रविरंजन सिंह कुछ समय पूर्व तक चित्तरंजन के सीमजोरी इलाके में रहता था. पिता की सेवानिवृत्ति के पश्चात मिहिजाम के आमबगान में रह रहा था. इस मामले में चित्तरंजन थाना प्रभारी एसके स्माइल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल अस्पताल भिजवा दिया गया है. इसकी रिपोर्ट के आने की प्रतीक्षा है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या है या हत्या हुई है. पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है