नारायणपुर. डीडीसी निरंजन कुमार ने सोमवार को पबिया और शहरपुर पंचायतों में संचालित मनरेगा और आवास योजना का निरीक्षण किया. उन्होंने मनरेगा से संचालित बिरसा हरित ग्राम आम की बागवानी योजना की स्थिति का जायजा लिया. इस वर्ष बागवानी योजना के लिए जो लक्ष्य निर्धारित है, उसके अनुरूप क्षेत्र में काम करने को कहा. पौधरोपण के लिए बागवानी योजना में गड्ढे की खुदाई और घेरान मजदूर कर रहे थे. डीडीसी ने कार्यस्थल पर मौजूद मजदूरों से बातचीत की. उन्होंने लाभुकों को योजना से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि यह पंचवर्षीय योजना है. आम की बागवानी योजना इस क्षेत्र में काफी सार्थक साबित हो रहा है. इसकी देखभाल अच्छे से करें. आने वाले वर्षों में यह आपके लिए काफी लाभकारी होगा. वहीं, आवास योजना के लाभुकों से बातचीत की. लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, जेइ रवि उरांव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

