संवाददाता, जामताड़ा. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत शुक्रवार को डीसी रवि आनंद ने सदर अस्पताल में जन्म लिए नवजात बच्चों के बीच गर्म पोशाक, दैनिक पहनावे के लिए बेबी किट का वितरण किया. डीसी ने बालिकाओं के जन्म पर माताओं एवं परिजनों को बधाई दी. साथ ही बालिका के स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण को लेकर जागरूक किया. उन्होंने सभी माताओं को मिठाई का पैकेट प्रदान किया. उन्होंने सिविल सर्जन के साथ सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया. परिजनों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना, लिंगानुपात में सुधार लाना व बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है. कहा कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. सरकार द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका लाभ सभी लोग उठाएं. सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि प्रसव के बाद माताओं एवं शिशुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को पूर्णतः दुरुस्त रखें. किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. मौके पर सिविल सर्जन, डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीसी मुंशी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

