20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने कार्यालय से गायब पाये गये कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

डीसी कुमुद सहाय ने सोमवार पूर्वाह्न 10:30 बजे से समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया.

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने सोमवार पूर्वाह्न 10:30 बजे से समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निर्वाचन, भू-अर्जन, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, नजारत, राजस्व, प्रशासी पदाधिकारी, स्थापना, विधि एवं सामान्य शाखा का बारी बारी से निरीक्षण किया., इस दौरान कई कार्यालय कर्मी अपने कार्यालय से अनुपस्थित पाए गये. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय में संतोष कुमार, प्रधान सहायक, चंदन कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, भू अर्जन में दयाशंकर झा, कार्यालय अधीक्षक, आजाद मुर्मू, प्रधान सहायक, विकास कुमार उच्च वर्गीय लिपिक, अविनाश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर, अजय तुरी, कंप्यूटर ऑपरेटर, विजय कुंवर अनुसेवक, समरेश कुमार मुर्मू, अनुसेवक, बिमल कुमार मंडल, अनुसेवक अनुपस्थित पाए गये. भू अर्जन कार्यालय पूर्वाह्न 10.40 बजे तक बंद पाया गया. वहीं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में सभी कर्मी उपस्थित थे. कार्यालय प्रधान अनुपस्थित पाए गए. कर्मियों ने डीसी को बताया कि प्रधान सहायक जिला योजना कार्यालय के अतिरिक्त प्रभार में हैं. समाज कल्याण में शकुंतला हेंब्रम, प्रधान सहायक एवं रूबी प्रमाणिक अनुसेवक अनुपस्थित पाए गये. नजारत में विवेक कुमार दे, लिपिक, बापी भंडारी, अनुसेवक, राजस्व शाखा में सुखेदव दास, प्रधान सहायक, शुभम कुमार दास, आइटी मैनेजर, खुर्शीद अलम, कंप्यूटर ऑपरेटर, रौशन कुमार गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रशासी अधिकारी कार्यालय में गणेश दास, प्रशासी अधिकारी, स्थापना शाखा में ज्योति वंदना, लिपिक, सनातन मुर्मू, अनुसेवक, विधि शाखा में सुरेश हाजरा, प्रधान सहायक, गुरुदेव महतो, कंप्यूटर ऑपरेट, सामान्य शाखा में लखींद्र हेंब्रम कार्यालय अधीक्षक, सुचिता कुमारी, लिपिक, शैलेश कुमार, लिपिक एवं आपूर्ति कार्यालय में राजाराम हांसदा प्रधान सहायक, देवाशीष कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक, सुष्मिता मुर्मू, लिपिक, राजदेव भैया, कंप्यूटर ऑपरेटर, गौतम कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित पाए गये. डीसी ने सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए पत्र प्राप्ति के साथ ही जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया कि क्यों नहीं उनका एक दिन का वेतन अवरुद्ध किया जाय?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें