जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों व कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं जैसे वज्रपात से व्यक्ति एवं पशु, अतिवृष्टि, आंधी-तूफान एवं आगलगी से मकानों की क्षति, सड़क दुर्घटना एवं आपदाओं में मृत्यु के उपरांत आश्रितों/पीड़ितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के लिए प्राप्त 15 अभिलेखों की समीक्षा की. उन्होंने प्राप्त सभी 15 अभिलेखों जैसे पानी में डूबने का 01, सड़क दुर्घटना का 01, वज्रपात से व्यक्ति-01, वज्रपात से पशु-04, अतिवृष्टि से मकानों की क्षति- 03, आंधी-तूफान (मकान क्षति) से 02 एवं आगलगी से तीन मकानों की क्षति के अभिलेखों पर सर्वसम्मति से समुचित निर्णय लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन, डीएफओ राहुल कुमार, एसी पूनम कच्छप, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी राहुल प्रियदर्शी, डीआइओ संतोष कुमार घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है