जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला नीलाम पत्र, विधि शाखा की मासिक समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर जिलान्तर्गत विभिन्न कार्यालयों से संबंधित उच्च न्यायालय, रांची, झारखंड में लंबित वादों जैसे कंटेंप्ट मैटर, एलपीए डबल बेंच, रिट पिटीशन, रिप्रेजेंटेशन ऑर्डर विथ एप्लीकेशन एवं सुप्रीम कोर्ट मैटर आदि के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा की. डीसी ने कंटेंप्ट मैटर में लंबित वादों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं एलपीए डबल बेंच में लंबित मामले में समयावधि के अन्दर वांछित वादों में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने तथा सतत निगरानी रखने का निर्देश सभी संबंधित कार्यालय प्रधान को दिया गया. इसके अलावा रिट पिटीशन से संबंधित लंबित मामले में डीसी ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया कि जिस कार्यालय से संबंधित रिट पिटीशन मामले लम्बित हैं, कार्यालय प्रधान उक्त मामले में व्यक्तिगत ध्यान देते हुए शीघ्र तथ्य विवरणी तैयार कर उच्च न्यायालय में ससमय प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने के लिए डीसी से अनुमोदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं रिप्रेजेंटेशन ऑर्डर विथ एप्लीकेशन से संबंधित मामलों को समयावधि के अन्दर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश सभी संबंधित कार्यालय प्रधान को दिया गया. इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट मैटर से संबंधित मामलों में सतत निगरानी रखने एवं नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी जामताड़ा को दिया गया. इसके अलावा उन्होंने नीलाम पत्र से जुड़े न्यायालयवार जैसे अनुमंडल, नीलाम पत्र, परिवहन, विधि, भूमि सुधार, अंचल एवं प्रखंड अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित वादों के कारण को जानते हुए प्राथमिकता के आधार लंबित वादों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर एसी पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा सुजीत कुमार सिंह, डीएसई विकेश कुणाल प्रजापति, सीओ अविश्वर मुर्मू सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

