संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाया. इस दौरान आमजनों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में करीब 50 लोगों ने अपनी समस्याएं बतायी. इसमें सेविका/सहायिका चयन में अनियमितता, नियुक्ति पत्र नहीं मिलने, जमीन विवाद, अबुआ, आंबेडकर व पीएम आवास, राशन कार्ड, बैंक ऋण, लगान व जमाबंदी, मनरेगा नियुक्ति में अनियमितता, गांव में लगे टावर को हटाने, टीजीटी शिक्षक को नियुक्ति नहीं मिलने, कन्यादान योजना की मिली राशि फ्रीज किए जाने, पीएम आवास का किस्त भुगतान करने आदि शामिल है. डीसी ने नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई के लिए आवेदनों को संबंधित कार्यालय में अग्रसारित किया. जनता दरबार में डीसी के समक्ष एक व्यक्ति ने सेविका/सहायिका चयन में अनियमितता की शिकायत की. डीसी ने उनकी शिकायत पर जांच का भरोसा दिलाया. जनता दरबार में सेविका/सहायिका नियुक्ति पत्र से जुड़े कई आवेदनों/प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

