19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने जिलावासियों से की ठंड के बढ़ते प्रकोप से बचने की अपील

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने जिले में अचानक बढ़े ठंड के प्रकोप व शीतलहरी को देखते हुए जिलावासियों से जरूरी एहतियातन बरतने की अपील की है.

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने जिले में अचानक बढ़े ठंड के प्रकोप व शीतलहरी को देखते हुए जिलावासियों से जरूरी एहतियातन बरतने की अपील की है. उन्होंने शीत लहर और बढ़ती ठंड की स्थिति से निपटने के लिए अपर समाहर्ता सहित सभी सीओ व नगर निकाय जामताड़ा व मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी को चौक-चौराहों के अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य प्रमुख भीड़ भाड़ वाले स्थलों में अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल भी वितरण करने का निर्देश दिया, ताकि रिक्शावाले, फूटपाथ पर रहने वाले, राहगीरोंनको ठंड से बचाया जा सके. डीसी ने सिविल सर्जन को आम नागरिकों के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को गंभीरतापूर्वक देखने, जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुधन की सुरक्षा करने के निर्देश दिये हैं. जिलावासियों से कहा कि तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. ऐसे में सभी खासकर बुजुर्ग व्यक्ति, छोटे बच्चों आदि का ध्यान रखें. कहा कि यथासंभव घर के अन्दर सुरक्षित रहें. घने कुहासे में गाड़ी नहीं चलाएं. आवश्यकता होने पर फाॅग लाइट जलाकर धीमी गति से सावधानी पूर्वक गाड़ी चलायें. रात में अंगीठी, चूल्हा जलाकर कदापि न सोयें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel