जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कक्षा नवम का छात्र ऋतिक कुमार सिंह ने आरएमओ (प्रथम चरण) में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. आरएमओ (क्षेत्रीय गणित ओलंपियाड) का संचालन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुम्बई की ओर से पूरे देश में संचालित होता है. 07 सितंबर को आयोजित विद्यालय स्तरीय परीक्षा में सुदीप कुमार सिंह के पुत्र ऋतिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. और दूसरे चरण के लिए चयनित हुआ है. दूसरे चरण की परीक्षा रांची में 16 नवंबर को आयोजित होगी. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने इस सफलता के लिए छात्र ऋतिक कुमार सिंह के साथ-साथ उनके माता-पिता को बधाई दी है. मौके पर संयोजक पिंटू कुमार यादव, शिक्षक बीएन सिंह, एसके दास, कमलेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

