19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डालसा ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

डालसा की ओर से रविवार को विशेष जागरुकता शिविर लगाया गया.

जामताड़ा. डालसा की ओर से रविवार को विशेष जागरुकता शिविर लगाया गया. पीएलवी राजेश बेसरा, बाबुराम मरांडी ने करमाटांड़ प्रखंड के आमडीहा गांव में ग्रामीणों को डालसा मिलने वाली निशुल्क सहायता एवं सरकार की योजनाओं की महिलाओं को जानकारी दी. सीडब्ल्यूसी, नशामुक्ति रोकथाम, दिव्यांक, सड़क दुघर्टना, बाल-विवाह, बाल मजदूरी, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर सुरेश मुर्मू, कृष्णा मुर्मू, सुभाष मुर्मू, राहुल मुर्मू, रंजीत मुर्मू, मनीलाल हेंब्रम, सुबोधन बेसरा, बसंती मरांडी, जोतनी सोरेन आदि ग्रामीण थे. पीएलवी ने चलाया विधिक जागरुकता कार्यक्रम नारायणपुर. डालसा के तत्वावधान में रविवार को नारायणपुर थाना मोड़ में विधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. पैरा लीगल वॉलेंटियर शहादत अली और महफूज आलम ने उपस्थित लोगों को बताया कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का आवश्यक पालन करें. तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं. नशा मुक्त, घरेलू हिंसा समेत सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी. उन्होंने संविधान के कुछ मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया. कहा कि देश के हर नागरिक को मौलिक कर्तव्य का पालन करना चाहिए, जैसे सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना, हिंसा से दूर रहना और बच्चों को शिक्षा से जोड़ना आदि शामिल है. मौके पर सरफराज मिर्जा, समसुद्दीन शेख, तहरात खान, गोपी दत्ता, परेश राणा, पहलू मियां, रियाज शेख, अतालउ शेख, नूर आलम मनताज अंसारी आदि थे. पीएलवी ने लोगों को विधिक सहायता के बारे में बताया फतेहपुर. सीमलडूबी पंचायत अंतर्गत जंलाई, मंझलाडीह गांव में जागरुकता शिविर लगाया गया. इसमें पीएलवी अमित कुमार मंडल एवं प्रभाष हेंब्रम ने भाग लिया. शिविर में सड़क हादसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, यौन शोषण, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, घरेलू हिंसा पर चर्चा की गयी. साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. खासकर सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलने वाले मुआवजा के बारे में बताया गया. बाल विवाह रोकथाम पर जोर दिया गया. बताया कि कम उम्र में शादी करने पर कानूनी अपराध की श्रेणी पर आता है, इसलिए 18 साल के बाद ही लड़की की शादी करें. कानूनी सहायता के लिए नालसा का टोलफ्री नं 15100 उपयोग कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel