12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सडक हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत, आक्रोशितों ने सड़क किया जाम

बिंदापाथर. बस्ती पालोजोड़ी हटिया के समीप शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी.

गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर बस्ती पालोजोड़ी हटिया के समीप की घटना बिंदापाथर. गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर बस्ती पालोजोड़ी हटिया के समीप शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चापुड़िया पंचायत अतंर्गत पहाड़गोडा गांव निवासी शिवसर बेसरा (39) वर्ष के रूप में हुई है. घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही बिंदापाथर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. पोस्टमार्टम से लौट कर शनिवार की सुबह करीब 11 बजे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे पर शव रखकर पालोजोड़ी मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम में सड़क के दोनों तरफ से आने-जाने वाले सैकड़ो छोटे-बड़े वाहनों की कतारें लग गयी. इससे लोग घंटों जाम में फंसे रहे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही फतेहपुर अंचलाधिकारी हिम्मत लाल महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिपद रुईदास, बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस पहुंचे. सीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के तहत सभी प्रकार का सहायता प्रक्रिया के तहत दिलायी जायेगी. थाना प्रभारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत सचिव आदि ने लोगों को समझाया. सभी प्रकार का सहयोग देने की बात कहकर जाम समाप्त कराया. चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. अनेकों छोटे-छोटे वाहन रूट बदल कर जाने को विवश होना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel