फतेहपुर. साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धावा गांव के समीप बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को जोरदार धक्का मार दिया. अनन-फानन में उसे जामताड़ा सदर अस्पताल लाया. गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया, लेकिन धनबाद में इलाज के क्रम में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह, बोहराडंगाल निवासी सुधीर पंडित (50) के रूप में हुई है. घटना में पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है. मौके से बाइक चालक फरार होने में सफल रहा. थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि इलाज के क्रम में घायल की मौत हो गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है