22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएनवी में शिक्षा का माहौल बनायें और बेहतर : बीडीओ

कुंडहित. बीआरसी में गुरुवार को मासिक गुरुगोष्ठी हुई. मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ जमाले राजा, बीइइओ मिलन कुमार घोष उपस्थित थे.

कुंडहित. बीआरसी में गुरुवार को मासिक गुरुगोष्ठी हुई. मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ जमाले राजा, बीइइओ मिलन कुमार घोष उपस्थित थे. बीडीओ ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने क्षेत्र में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाया है. इसे और भी बेहतर बनाएं. कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा के परिणाम में कुंडहित प्रखंड के छात्र जिले में एक नंबर पर हैं. यह आप लोगों की मेहनत का परिणाम है. इसी तरह ओर भी मेहनत करें और बच्चों को एक शिक्षा का माहौल दें, ताकि कुंडहित प्रखंड का नाम रौशन हो. गोष्ठी में 22 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापकों सह सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बीइइओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना हर दिन नियमित रूप से और तय मेनू के अनुसार चले. ई-विद्या वाहिनी में एमडीएम का एसएमएस रोज सुबह 11 बजे तक भेजना जरूरी है. विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, घंटी व्यवस्था, सामूहिक प्रार्थना और राष्ट्रगान नियमित हो. शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन ईवीवी पोर्टल पर दर्ज हो. कक्षा 3 से 8 तक के उन छात्रों की सूची बने, जिन्हें अब तक पोशाक नहीं मिली है. बीइइओ ने कहा कि विद्यालय संचालन अवधि में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगा. प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे. विकास और अनुदान राशि का सही उपयोग हो. गोष्ठी में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले 15 विद्यार्थी को कलम. डायरी देकर सम्मानित किया गया. बीडीओ ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सटकी विद्यालय की छात्रा आराध्या दता को सम्मानित किया. विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक को भी सम्मानित किया. मौके पर बीपीएम एमडी हासिब, रिसोर्स शिक्षक प्रेम प्रकाश मंडल, बंशीधर कापड़ी आधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel