जामताड़ा. झारखंड स्थापना दिवस पर सीपीआइएम जिला कमेटी कार्यालय में धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गयी. इसका नेतृत्व महेंद्र राउत ने किया. इस अवसर पर सभी ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया. राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा व राज्य कमेटी सदस्य लखनलाल मंडल ने कहा कि बिरसा मुंडा की जीवनी संघर्ष से भरा है. उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के साथ लोहा लेकर लोगों को कठिनाइयों से मुक्ति दिलाने का कार्य किया था. मौके पर जिला कमेटी सदस्य चंडीदास पुरी, अशोक भंडारी, जिला कमेटी सचिव सुजीत कुमार माजी, अनूप सरखेल, दुबराज भंडारी, बुधु मरांडी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

