10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीआइएम ने एसआइआर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

जामताड़ा. केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से किये जा रहे एसआइआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के खिलाफ सीपीआइएम के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक में विरोध-प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से किये जा रहे एसआइआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के खिलाफ सीपीआइएम के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक में विरोध-प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर जनता को सतर्क करने और मताधिकार की रक्षा के लिए नुक्कड़ सभा के माध्यम से किया गया. सभा की अध्यक्षता महेंद्र राउत ने की. इस अवसर पर चंडीदास पुरी ने कहा कि हाल ही में बिहार में एसआइआर प्रक्रिया के तहत 68 लाख मतदाताओं का नाम सूची से हटाने का निर्णय लिया गया है. यह मताधिकार के खिलाफ सुनियोजित साजिश है. कहा कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की गई, लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है, जिससे उसकी मंशा पर सवाल उठता है. राज्य कमेटी के सदस्य लखनलाल मंडल ने कहा कि मेहनतकश मजदूर जो रोजी-रोटी के लिए बाहर रहते हैं, वे जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाएंगे और उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जायेगा. यह गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और वंचित तबके को निशाना बनाने की कोशिश है. कहा कि यह भारत के प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक के मताधिकार पर सीधा हमला है. इससे पूर्व सीपीआइएम के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ के माध्यम से चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा. इसमें एसआइआर प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने और वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की जबरन छंटनी नहीं करने की मांग की गयी. मौके पर सुजीत कुमार माजी, अनूप सरखेल, सचिन राणा, दुबराज भंडारी, अशोक भंडारी, संजय मेहता, साबिर अंसारी, गोविंद पंडित, निमाई राय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel