जामताड़ा. सीपीआइएम कार्यालय में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सीआइटीयू और किसान सभा के लोगों ने भाग लिया. वहीं पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकालकर सुभाष चौक और वीर कुंवर सिंह चौक होकर बाजार का भ्रमण किया. वहीं किसान सभा के पार्टी के जिला सचिव सुजीत कुमार माजी ने मई दिवस का झंडाेत्तोलन किया. मौके पर शिकागो में शहीद हुए मजदूर नेताओं की स्मृति में शहीद वेदी फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सुजीत माजी की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित हुई. लखन लाल मंडल ने मजदूर संगठनों की ओर से आहूत 20 मई की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल करने की अपील की. मजदूर नेता चंडीदास पुरी ने कहा कि औद्योगिक क्रांति के बाद जब कल कारखानें की संख्या बढ़ने लगी तो मालिक को अधिक मुनाफा चाहिए था. फलतः मजदूरों का शोषण बढ़ता गया. कहा केंद्र सरकार मजदूर वर्ग पर हमले शुरू किए हैं और पूंजीपति मित्रों के लिए कॉर्पोरेट परस्त मजदूर विरोधी चार लेबर कोड लाए हैं. इसका विरोध होना भी जरूरी है. मौके पर जिला कमेटी सदस्य मोहन मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

