8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान सम्मान रक्षा रथ यात्रा का जामताड़ा में हुआ स्वागत

जामताड़ा. झारखंड में संविधान के संरक्षण और जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से संविधान सम्मान रक्षा रथ यात्रा निकाली गयी.

जामताड़ा. झारखंड में संविधान के संरक्षण और जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से संविधान सम्मान रक्षा रथ यात्रा निकाली गयी. इस रथ यात्रा का सोमवार को जामताड़ा में भव्य स्वागत हुआ. इस यात्रा की शुरुआत 8 मार्च 2025 को रांची के पुराना विधानसभा से हुई थी. यह पूरे झारखंड में संविधान की महत्ता का संदेश प्रसारित कर रहा है. रथ के जामताड़ा आगमन पर स्थानीय लोगों ने पूरे जोश और उत्साह से ऐतिहासिक बना दिया. पुराना कोर्ट मोड़ से लेकर बाबासाहेब आंबेडकर चौक और फिर पोसोई मोड़ तक यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया. इसमें सैकड़ों महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस मुहिम को समर्थन दिया. यात्रा में चंदन सिंह, गौतम आशीष सिंह, रवि गौतम, सुमन दास, रंजन दास, उमेश दास, अपूर्व दास, मारुति देवी, पुष्पा देवी, सरिता देवी, दिनेश यादव, राजकुमार दास समेत हजारों लोगों ने भाग लिया. समाजसेवी रंजन दास ने कहा, “संविधान ही देश की आत्मा है. इसे बचाना हमारा कर्तव्य है. अगर संविधान सुरक्षित रहेगा, तो देश भी सुरक्षित रहेगा. यह यात्रा लोकतंत्र की रक्षा के लिए निकाली गयी है, ताकि समाज के लोग एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विरोधी ताकतों से सावधान रहें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें. 16 अप्रैल 2025 को यह रथ रांची पहुंचकर समापन पर पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel