19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेसियों ने वोट चोरी के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर किया प्रदर्शन

जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सुभाष चौक से ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के तहत कैंडल मार्च निकाला. सैकड़ों कार्यकर्ता, युवा, महिलाओं ने भाग लिया.

संवाददाता, जामताड़ा. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सुभाष चौक से ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के तहत कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, युवा, महिला, व्यापारी और आम नागरिकों ने एकजुट होकर भाग लिया. मौके पर जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर और चुनावी धांधली के खिलाफ यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन है. यह आंदोलन किसी एक दल का नहीं, बल्कि भारत के लोकतंत्र का है. वोट चोरी के जरिए जनता की आवाज दबाने वालों को सत्ता से बेदखल करना ही हमारा लक्ष्य है. स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि अज़हरुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में यह लड़ाई पूरे देश की लड़ाई है. जामताड़ा से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस का हर सिपाही कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे ने कहा कि हम भाजपा की तानाशाही और चुनाव आयोग की चुप्पी को देश के हर कोने में बेनकाब करेंगे. यह सिर्फ चुनाव का मुद्दा नहीं, बल्कि संविधान की आत्मा की रक्षा का अभियान है. बताया गया कि यह कैंडल मार्च अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के पत्र एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव कमलेश के निर्देश के तहत आयोजित किया गया. यह राष्ट्रव्यापी तीन चरणों के आंदोलन का पहला चरण है, जिसके तहत आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय रैलियां और 5 करोड़ हस्ताक्षरों का अभियान भी चलाया जाएगा. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, मुक्त मंडल, कांग्रेस जिला प्रवक्ता इरशादुल आरसी, निशापति हांसदा, नंदकिशोर सिंह, बुलु चक्रवर्ती, अशोक नायक, मिरुदी सोरेन, चिरागुद्दीन अंसारी, दाउद अंसारी, जियामुनि हांसदा, मुश्ताक अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel