जामताड़ा. नगर पंचायत अंतर्गत गायछांद स्थित हरि मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन शनिवार को कुंज विलास पाला के साथ हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. इस अवसर पर प्रसिद्ध कीर्तनिया ने अपनी मधुर वाणी से भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का रसपान कराया. वीरेंद्र मंडल ने श्रद्धालुओं से कहा कि मानव जन्म अत्यंत दुर्लभ है, इसे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए. कहा कि कलियुग में भगवान श्रीकृष्ण का नाम ही मोक्ष का एकमात्र साधन है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अच्छे कर्म करने और प्रभु का निरंतर चिंतन करने का संदेश दिया. कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य प्रभु की आराधना और सेवा में लगा होना चाहिए. मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

