संवाददाता, जामताड़ा. राज्य सरकार इस एक वर्ष के कार्यकाल को नियुक्ति वर्ष के रूप में मनाने जा रही है. साथ ही 11 नवंबर से शुरू हुई झारखंड रजत जयंती समारोह का समापन भी 28 नवंबर को होगा. सीएम हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में करीब 9 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र सौंपेंगे, जिसमें जामताड़ा जिले के 237 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति न बताया कि 237 सहायक आचार्य में कक्षा 1 से 5 तक के 113 व कक्षा 6 से 8 के लिए 124 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. समारोह में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थी रांची पहुंच चुके हैं, जिन्हें शुक्रवार को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

