संवाददाता, जामताड़ा. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से झारखंड में किए गए अध्ययन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने सराहा है. इसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए आदर्श मॉडल बताया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इसे राज्य और देश के लिए ऐतिहासिक पल बताया. उन्होंने कहा यह डब्लूएचओ की सराहना न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया. स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने की प्रेरणा दी. बताया कि वे स्वास्थ्य मंत्री बनते ही कई निर्णायक फैसले लिए, जिसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. मरीज की मौत के बाद शव को पैसे के अभाव में अस्पताल में रोकने पर प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक निर्णय, जिसे असम राज्य ने भी लागू किया. रांची के रिम्स अस्पताल पर बढ़ते बोझ को देखते हुए एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल-रिम्स-2 खोलने का निर्णय है. मंत्री ने कहा कि वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के निरंतर संपर्क में रहे. केंद्र सरकार ने भी झारखंड के पहल की प्रशंसा की और निरंतर सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

