विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कोल ने की. जिला समन्वयक अनुज कुमार मंडल एवं ब्लॉक वॉश कोऑर्डिनेटर मो आलम अंसारी ने 02 अक्तूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाये जाने की मुखिया एवं जल सहियाओं को दी. इस अभियान की थीम स्वच्छोत्सव रखा गया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच बदलना है. टोलों गांवों में स्वच्छता, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की दिशा में अपनी भूमिका को निभायें. कार्यक्रम में जलसहिया गुलशन जहां, लक्ष्मी रानी, रेजिना खातून, मुन्नी देवी, पूनम देवी, यशोदा कुमारी, गीता देवी, माला देवी, बीना देवी आदि शामिल हुईं. टोपाटांड़ पंचायत में की गयी साफ-सफाई मुरलीपहाड़ी. टोपाटांड़ पंचायत में मंगलवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व प्रखंड समन्वयक लाल मोहम्मद ने किया. आयोजन में जलसहियाओं व ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. मध्य विद्यालय नौहथिया रजवाड़ीह ग्राम स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर एवं प्रमुख चौक चौराहाें पर साफ-सफाई की गयी. नौहथिया की लीलावती देवी, पदमपुर की खुशबू देवी, दुलाडीह की सीता देवी, रजवाड़ीह की नीतू देवी आदि जलसहिया ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का नहीं, बल्कि जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह घर और गांव को हमेशा स्वच्छ एवं साफ रखें. बच्चों में भी स्वच्छता की आदत डालें. ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वह गांव एवं घर को गंदगी से मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. ग्रामीणों ने गली-मोहल्ले को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प नारायणपुर. बूटबेरिया पंचायत में मंगलवार को स्वच्छता उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक लाल मोहम्मद के नेतृत्व में संपन्न हुआ. जलसहिया ताहिरा खातून, सरस्वती किस्कू, अंजलि मरांडी, पानमुनी किस्कू, शिक्षक रमेश मुंडा और राजउद्दीन अंसारी ने सक्रिय भागीदारी निभाई. कार्यक्रम की शुरुआत सामुदायिक स्थलों की सफाई से की गयी. आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय परिसर, धार्मिक स्थल और प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया. ग्रामीणों ने झाड़ू, बाल्टी और टोकरी लेकर कचरा हटाया. गली-मोहल्लों को साफ-सुथरा बनाया. मौके पर ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे गांव को गंदगी मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

