संवाददाता, जामताड़ा. सीएस डॉ आनंद मोहन सोरेन व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ डीसी मुंशी ने बुधवार को पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के तहत शहर के सर्खेलडीह स्थित मेडिसेफ डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की. जांच के समय संस्थान से संबद्ध चिकित्सक डॉ आशीष कुमार उपस्थित पाये गये. अधिनियम के तहत संधारित होने वाले पंजी एवं अभिलेखों की जांच की गयी. पंजी संधारण में कुछ कमियां पाई गयी, जिसे सीएस ने सुधार करने का निर्देश दिया. संस्थान की ओर से निर्गत फॉर्म बी एवं चिकित्सक से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र अल्ट्रासाउंड कक्ष में लगा हुआ नहीं था. अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आए मरीजों से पूछताछ की गयी, जो संतोषजनक पाया गया. सीएस ने कहा कि संस्थान में जो भी त्रुटियां पाई गयी है उसे अविलंब सुधार करें. मौके पर लिपिक अरविंद प्रसाद, पंकज कुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

