जामताड़ा. जामताड़ा सिविल कोर्ट में सेक्शन अफसर के पद पर पदस्थापित श्यामनंदन सहाय का हृदयगति रुकने से सोमवार को निधन हो गया. यह जानकारी उनके अनुज व हिंदी विद्यापीठ के मीडिया प्रभारी शंभू सहाय ने दी. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई श्यामनंदन सहाय पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे. सोमवार की अहले सुबह हृदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया. मंगलवार को देवघर श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. वे बिलासी टाउन, देवघर के निवासी थे. इधर जामताड़ा सिविल कोर्ट में इसकी सूचना मिलते ही कोर्ट कर्मियों ने दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

