25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौकीदार बहाली के विरोध में हाईकोर्ट में एक और पीआईएल भी होगा दायर : मंतोष

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि जब तक याचिका का निपटारा नहीं होता, तब तक नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित कर दिया जाए.

जामताड़ा. चौकीदार नियुक्ति प्रकिया से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने रविवार को बैठक की. अध्यक्षता जेएलकेएम जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार महतो ने की. उन्होंने कहा कि चौकीदार बहाली में जिला प्रशासन की ओर से की गयी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को पहले ही उच्च न्यायालय तक पहुंचा दिया गया है. हाईकोर्ट में रिट याचिका पर सुनवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इस पर फैसला आएगा और चौकीदार बहाली परीक्षा को रद्द किया जाएगा. मंतोष ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी और पारदर्शिता की कमी रही. गड़बड़ियों के लगातार विरोध के बावजूद पूर्व डीसी छात्रों की शिकायतों को नजरअंदाज कर तेजी से बहाली प्रक्रिया को पूरी करने में जुटी रही. हालांकि अबतक केवल औपबंधिक रिजल्ट ही जारी किया गया है. लेकिन झारखंड उच्च न्यायालय में रिट के साथ अब एक पीआईएल याचिका भी दाखिल की जा रही है. इसके माध्यम से अभ्यर्थियों ने मांग की है कि नियम कानून को ताक पर रखकर विज्ञापन संख्या 1/2025 के तहत की जा रही चौकीदार बहाली प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाए. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि जब तक याचिका का निपटारा नहीं होता, तब तक नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित कर दिया जाए और फाइनल रिजल्ट और नियुक्ति पत्र वितरण न किया जाए. मौके पर शुभम रजवार, अशोक मंडल, कमल हेंब्रम, अजय हेंब्रम, मुन्ना यादव, धानी हांसदा, अर्जुन रजवार, राहुल मरांडी, आनंद ओझा, मकसूद आलम, नरेश हांसदा, अर्जुन मंडल आदि अभ्यर्थी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel