जामताड़ा. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नामुपाड़ा में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, महामंत्री दिलीप हेंब्रम, मीडिया प्रभारी आभा आर्या एवं प्राचार्य व आचार्य शामिल हुए. बताया गया कि भाजपा की ओर से सात से 26 नवंबर तक संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. इस अवधि में सेमिनार, प्रदर्शनी, साहित्यिक प्रतियोगिताएं, सोशल मीडिया अभियान, साहित्यिक लेख कार्यक्रम किए जा रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बंकिम चंद्र चटोपाध्याय द्वारा लिखी वंदे मातरम् गीत करोड़ों लोगों को भारत माता की सेवा के लिए प्रेरित किया है. इसे पूरे देश में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. कांग्रेसियों ने वंदे मातरम् गीत का सदैव अपमान किया है, जबकि वंदे मातरम् गीत ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों को एक नयी ऊर्जा दी थी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

