19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उमवि के छत से सटकर 11 हजार का तार गुजरने से डर के साये में बच्चे

जामताड़ा. मिहिजाम शैक्षणिक अंचल अंतर्गत कानगोई उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छत से सटकर 11 हजार का हाई टेंशन तार गया है. इससे बच्चे डरे व सहमे हुए हैं.

– छात्र-छात्रा सहित अभिभावकों ने हाइटेंशन तार हटाने की लगायी गुहार संवाददाता, जामताड़ा. मिहिजाम शैक्षणिक अंचल अंतर्गत कानगोई उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छत से सटकर 11 हजार का हाई टेंशन तार गया है, जिससे पर अभिभावक, बच्चे और शिक्षकों के बीच भय माहौल है. शिक्षकों और अभिभावकों का कहना है कि हाइटेंशन तार हटाने के लिए विभाग में शिकायत की गयी है. उन लोगों के द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा है. छात्रा खुशी कुमारी ने बताया कि 11 हजार का तार विद्यालय के छत से सट कर जाने के कारण उन्हें खेलने और पढ़ने के समय डर लगा रहता है. कहीं तार टूट कर ना गिर न जाए. छात्र राजकुमार यादव का कहना है कि हाई टेंशन तार के कारण उन्हें हमेशा डर रहता है. प्रधानाध्यापिका नीली ब्लैक ने कहा कि वह 2016 से विद्यालय में पढ़ा रही हैं. ग्यारह हजार का तार उनके योगदान के पूर्व से ही विद्यालय के छत से गुजर रहा है. उन्होंने भी कई बार इस बाबत बिजली विभाग को सूचित किया है. इसका निराकरण होना चाहिए. अभिभावक कैलाश पंडित, अष्टमा देवी, जोबा राय व कृष्णा प्रसाद साव ने कहा कि इस विद्यालय में 300 से 400 छात्र बच्चे पढ़ते हैं. आंधी तूफान आ जाने पर अगर तार गिर जाता है तो उस भयावह स्थिति की कल्पना करने से ही मन सिहर उठता हैं. क्या कहते हैं डीएसइ – डीएसई ने कहा कि विद्यालय का निरीक्षण किया गया था. विद्यालय के छत से हाई टेंशन तार गुजर रहा है. यह मैंने देखा है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की गयी थी. उन्होंने इसे ठीक करने का आश्वासन दिया है. -विकेश कुणाल प्रजापति, डीएसइ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel