जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता शुरू प्रतिनिधि, जामताड़ा. जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो झारखंड प्रतियोगिता शनिवार से आउटडोर स्टेडियम में शुरू हुई. दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज व डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि और अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया. परियोजना निदेशक जुगनू मिंज ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल के आयोजन से अनुशासन और खेल भावना का विकास होता है. बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. डीइओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती है. खेल के माध्यम से भी बच्चे अपना कैरियर बना सकते हैं. जिलास्तरीय बैंड प्रतियोगिता में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर की टीम विजेता रही. रस्साकशी अंडर-14 बालक में जामताड़ा प्रखंड विजेता बना. वहीं अंडर-17 बालक में नारायणपुर, अंडर-19 बालक में नारायणपुर, अंडर-14 बालिका मेें नारायणपुर विजेता रहा. फुटबॉल अंडर-19 बालक में नारायणपुर व कबड्डी में अंडर-1 बालक में नारायणपुर के टीम विजेता बनी. मौके पर एडीपीओ मनोज कुमार सहित अतिथियों ने मेडल और ट्राफी देकर विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक डीडी भंडारी ने किया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में शिक्षक विद्या सागर, खेल शिक्षक नीतेश सेन, एसएसए कर्मी सौरभ कुमार, कामाख्या मंडल, सुमन बाउरी का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

