नाला. नाला-अफजलपुर मुख्य सड़क के डाड़र एवं आसनजुड़ी के बीच सड़क दुर्घटना में घायल एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि अन्य लोग घायल हो गये हैं. जानकारी हो कि कुंडहित थाना के सुलुंगा गांव के मनोज मंडल पत्नी रुपाली मंडल एवं एक साल का बच्चे को साथ लेकर बाइक से किष्टोपुर डाबर से नाला की ओर आ रहा था. इसी क्रम में डाड़र एवं आसनजुड़ी के बीच एक साइकिल सवार के साथ टक्कर हो जाने से सभी गिर गये और घायल हो गये. साइकिल सवार भुली गांव का महादेव माजी बताया जा रहा है. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला लाया गया. बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर कोई चिकित्सक नहीं रहने के कारण घायल मासूम बच्चे पिंटू मंडल (करीब 2 वर्ष) की चिकित्सा में देरी हो जाने की वजह से मौत हो गयी. इस घटना की खबर पाकर घायलों व मृतक बच्चे के परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सा में लापरवाही एवं देरी के कारण बच्चे की मौत हुई है. मौके पर परिजन आक्रोश व्यक्त करने लगे. अस्पताल के बाहर भीड़ जुट गयी. जानकारी हो कि तीनों घायलों काे प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत आसनसोल रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना की खबर पाकर मृत बच्चे की दादी अस्पताल परिसर पहुंची एवं मृतक को देखते ही बेहोश हो गयी. इनका इलाज चल रहा है. परिजनों का कहना है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं ड्यूटी में तैनात चिकित्सक भी नदारद थे. इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सोरेन ने बताया कि घटना की खबर मिलने के बाद पहुंचकर इलाज कर रहे थे. जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर डॉ संजय कुमार थे, जो नदारद थे. नाला थाना पुलिस, सीओ सह बीडीओ आकांक्षा कुमारी अस्पताल पहुंचे. समाचार भेजे जाने तक आक्रोशित ग्रामीण अस्पताल के बाहर जमा होकर विरोध जता रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

