19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी में शासी निकाय के अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. स्थानीय शासी निकाय के अध्यक्ष कपीश परशुरामका व प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने तिरंगा झंडा फहराया.

संवाददाता, जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. स्थानीय शासी निकाय के अध्यक्ष कपीश परशुरामका व प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने तिरंगा झंडा फहराया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रितिका परशुरामका, रमेश सिंह, कराली चरण सरखेल, संजय नारनोलिया, डॉ राजदेव कुमार सहित अभिभावक उपस्थित थे. ध्वजारोहण के पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया. विद्यालय की ई-पत्रिका ‘स्पेक्ट्रम’ का विमोचन भी किया गया. स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत एवं भाषण प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. मुख्य अतिथि कपीश परशुरामका ने विद्यार्थियों से कहा कि हमारी संस्कृति हमें अनेकता में एकता बनाए रखने को प्रेरित करता है. राष्ट्र को मजबूत करना ही सच्चा देशभक्ति है. मौके पर एसके दास, कला संयोजन प्रदीप्तो दास, संगीत संयोजन स्नेह प्रभात दुबे, बन्नो श्री सरकार, देवाशीष दास, राजेश चंद्र प्रसाद, ई-पत्रिका के आनंद कुमार विश्वकर्मा मौजूद है. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य ने किया झंडोत्तोलन जामताड़ा. पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये. विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसका निर्देशन संगीत अध्यापिका कमाक्षी यादव एवं नृत्य प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह ने किया. भाषण 12वीं के काशीश कुमार और राषि परमार ने प्रस्तुत किया. मौके पर सुनीता गुप्ता, ज्योति प्रसाद, वीना यादव, अभय देव शास्त्री, तपन कुमार मंडल थे. वहीं स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी भी निकाली, जिसमें प्रभारी शिक्षक सुभाष चंद्र यादव और अभिषेक कुमार गौतम शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel