मिहिजाम. नगर के रेल पार स्थित एफवीटीआरएस प्रशिक्षण केंद्र में मेकअप एंड ब्यूटिशियन कोर्स के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. एफवीटीआरएस बेंगलोर के सौजन्य से चार माह का युवतियों के लिए मेकअप कोर्स का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था. इसमें कुल 24 युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रमाण पत्र वितरण समारोह का उदघाटन व्याख्याता प्रो रंजीत यादव तथा स्थानीय एफवीटीआरएस प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुख तरुण दता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रशिक्षक सुनीता शील ने बताया कि सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार के तौर पर अपना ब्यूटी पार्लर केंद्र का संचालन करने में सक्षम हैं. प्रशिक्षण के दौरान युवतियों को मेकअप के विभिन्न गुणों की जानकारी दी गयी. प्रतिभागियों को स्त्री सौंदर्य एवं रूप सज्जा तथा सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के उपयोग से अवगत कराया गया. विशेषकर विवाह कार्य के लिए दुल्हन की सज्जा में परिधान व आभूषणों के उपयोग की जानकारी दी गयी. प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल एसेसमेंट में दुल्हन सजाने का कार्य दिया गया था. प्रतिभागियों को व्याख्याता प्रो रंजीत यादव व केंद्र हेड तरुण दता ने प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

