– करमाटांड़ के फूकबंदी मदरसा में वार्षिक महासम्मेलन का आयोजन
संवाददाता, जामताड़ा.
करमाटांड़ प्रखंड के फूकबंदी मदरसा में वार्षिक महासम्मेलन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में उलमा-ए-किराम, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. कहा कि ‘वहशी को इंसान बना दे या अल्लाह’ यह वाक्य न केवल एक आह्वान था बल्कि उस दर्द और आक्रोश की प्रतिध्वनि थी जो आज देश के मुसलमानों के दिलों में धधक रही है. कहा कि भाजपा की सरकार पूरे देश में जिस तरह से मुसलमानों पर बेवजह जुल्म ढा रही है, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भाजपा राक्षस की तरह हमारे साथ बर्ताव कर रही है और हमारे हक एवं अधिकार को निगल जाना चाहती है. उन्होंने केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘जब हमने इनसे कभी कुछ माँगा ही नहीं, तो ये हमारे नकली हितैषी क्यों बन रहे हैं? हमें इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. यह सरकार कभी भी मुसलमानों के हक और अधिकार में फैसला नहीं ले सकती. सरकार अलग-अलग बहानें से मुसलमानों को परेशान करने पर आमादा है. कभी एनआरसी, कभी तीन तलाक, तो कभी वक्फ बोर्ड अधिनियम के नाम पर हमारे अधिकार और जमीन को छीनी जा रही है. लेकिन झारखंड में किसी भी सूरत में वक्फ बोर्ड अधिनियम लागू नहीं होने दूंगा.उर्दू अकादमी और मदरसा बोर्ड का गठन जल्द : हफीजुल जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि इस कौम की लड़ाई हम लोग मजबूती से लड़ेंगे. वे बतौर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लगातार मुसलमानों की आवाज उठा रहे हैं और हर मंच से उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा, ‘बहुत जल्द उर्दू अकादमी और मदरसा बोर्ड का गठन किया जाएगा’, जिससे हमारे बच्चों को उनका शैक्षणिक हक मिलेगा और हमारी जबान और तहजीब को हिफाजत मिलेगी. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

