जामताड़ा. सीपीआइएम पार्टी कार्यालय में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. जिला कमेटी के सचिव सुजीत माजी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने भगत सिंह के बारे में अपनी-अपनी बातों को रखा. कहा कि आज भगत सिंह की विचारधारा काफी प्रासंगिक हो गयी है. जिला समिति के सदस्य चंडीदास पुरी ने कहा कि भगत सिंह ने नेशनल असेंबली में मजदूर विरोधी काला कानून के विरोध में ब्रिटिश सरकार को नींद से जगाने के लिए बम फेंका था. आज देश में मौजूदा केंद्र सरकार देश के मजदूरों का शोषण करने के लिए चार मजदूर विरोधी लेबर कोड लायी है. भगत सिंह ने अपनी पूरी जवानी देश के मजदूर और मेहनतकशों की सच्ची आजादी के लिए कुर्बानी कर दिए थे. आज हिंदुस्तान के कोने-कोने में भगत सिंह के विचारधारा को फैलाने की जरूरत है. देश की मौजूदा पूंजीवादी सरकार के चलते आर्थिक स्थिति संकट में है. देश में नए-नए मजदूर विरोधी कानून बनाए जा रहे हैं. वहीं सुरजीत सिन्हा ने कहा आज साम्राज्यवादी अमेरिका दुनियाभर में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है. इसलिए सीपीआइएम ने निर्णय लिया है कि इस शहीद दिवस को हम साम्राज्यवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाएं. मौके पर जिला कमेटी के सदस्य सचिन राणा, विजय राणा, निमाई राय, अशोक भंडारी, बुद्धू मरांडी, अनूप सरखेल, सोना राणा, अनवर अंसारी, हिरुआ कोल, दीप्ति मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है