विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ गांव निवासी झूना देवी ने गाली गलौज व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. झूना देवी ने बताया कि मेरी गाय पेतरी देवी के घर में घूस गयी थी. पेतरी देवी ने गाय को मेरे घर पहुंचाया. इसी दौरान पेतरी देवी के साथ आये प्रदीप मंडल, पेतरी देवी, चितो मंडल, सुमन मंडल एवं पूजा देवी ने गाली गलौज कर मारपीट किया. साथ ही मेरी बेटी रिया कुमारी के गले से चांदी का चेन छिन कर ले जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में करमाटांड़ थाना कांड संख्या 31/2025 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है