17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभ्यर्थियों ने चौकीदार बहाली में गड़बड़ी का किया विरोध

जामताड़ा. जिले में चल रहे चौकीदार बहाली प्रक्रिया से असंतुष्ट अभ्यर्थियों का आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है.

जामताड़ा. जिले में चल रहे चौकीदार बहाली प्रक्रिया से असंतुष्ट अभ्यर्थियों का आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है. शुक्रवार को गांधी मैदान में जेएलकेएम के बैनर तले बैठक हुई. अध्यक्षता जेएलकेएम जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार महतो ने की. बैठक में सैकड़ों की संख्या में असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. बहाली प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया. अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने कई बार उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही छात्रों द्वारा भी अलग-अलग माध्यमों से आवेदन देकर प्रक्रिया में सुधार की मांग की गयी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बहाली प्रक्रिया में कई प्रकार की त्रुटियाँ सामने आ चुकी हैं, बावजूद जिला प्रशासन पूरी तरह मौन है, जबकि स्वयं झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस मामले में अनियमितताओं की बात स्वीकार की है. गड़बड़ी का आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि बार-बार आश्वासन देकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है, जिससे उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बैठक में जेएलकेएम के पदाधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि अब वे इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. जेएलकेएम अध्यक्ष मंतोष कुमार महतो ने कहा कि “यह सिर्फ चौकीदार बहाली का मुद्दा नहीं है, यह युवाओं के भविष्य का सवाल है. यदि समय रहते प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया, तो यह आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है. मौके पर जेएलकेएम जिला सचिव अशोक घोष, मीडिया प्रभारी अर्जुन कुमार, शहाबुदीन अंसारी, संजय रजक, चंदू बाउरी, पिंटू मंडल, राज भंडारी, बबलू रवानी, गणेश पोद्दार, अमन दास, राजू पाल, लखी पहाड़िया, शंभु सिंह, गोबिंद यादव, छोटू राय आदि अभ्यर्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel