नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर मलेरिया उन्मूलन अभियान पर विशेष रूप से चर्चा की गई. एमओआइसी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वर्तमान समय में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चला रहा है, जहां कहीं भी इस बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं, उसे गांव में विशेष कैंप लगाया जाता है. बांसपहाड़ी और कारमोई गांव में नाइट ब्लड सैंपल लेना है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रात में उक्त दोनों गांव जाएगी. रात में लोगों का ब्लड सैंपल लेगी. अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो उनका समुचित उपचार होगा. कहा रात में सैंपल लेना है, गांव घर में किसी प्रकार का अफवाह ना फैले. इसके लिए हम सभी को व्यापक स्तर पर प्रचार करना है. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है