7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एग्री स्मार्ट विलेज के रूप में बोरवा व जगन्नाथपुर गांव होंगे विकसित

जामताड़ा. जिले के दो गांवों को एग्री स्मार्ट विलेज के रूप में डेवलप किया जा रहा है. यहां आधारभूत संरचना का विकास होगा.

जामताड़ा. जिले के दो गांवों को एग्री स्मार्ट विलेज के रूप में डेवलप किया जा रहा है. यहां आधारभूत संरचना का विकास होगा. सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए नारायणपुर प्रखंड के बोरवा व नाला प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव का चयन किया गया है. इन गांवों के किसानों को उन्नत खेती के लिए सरकार की ओर से विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है. बताया जा रहा है इन गांवों में सोलर पंप लगाया जायेगा, जिससे किसानों को खेती के लिए सिंचाई में सुविधा होगी. वहीं सरकार समय-समय पर किसानों को बीज मुहैया करा रही है. किसानाें को प्रशिक्षण देकर खेती के नये-नये तरीके भी सिखा रही है. बता दें कि एग्री स्मार्ट ग्राम योजना झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाई गयी है. इस स्कीम के माध्यम से राज्य सरकार गांवों को एग्री स्मार्ट बनाने पर कार्य करेगी. इस प्रकार से इस योजना के तहत किसानों को नये-नये उपकरणों का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी जायेगी. एग्री स्मार्ट ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों का समग्र विकास करना है. इस स्कीम के पहले चरण में राज्य भर के 100 गांवों को चुना गया है, जिसमें जामताड़ा जिले के दो गांव शामिल है. उनका गैप एनालिसिस करने के बाद विकास के लिए योजनाएं लागू की जा रही है. इस प्रकार से एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के माध्यम से झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा. एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के लाभ इस प्रकार से हैं जिले के किसानों की आय बढ़ाने के लिए स्मार्ट खेती के उपकरणों का प्रयोग करना सिखाएगी, सिंचाई को सभी किसानों के लिए आसान बनाने का प्रयास किया जायेगा. इसके अलावा मत्स्य पालन और पशु पालन पर भी सरकार ध्यान देगी, जितने भी छोटे किसान हैं उन्हें गाय और बकरियां प्रदान की जायेंगी. किसानों का मुनाफा बढ़ाने के लिए फसलों को लाने ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जायेगी. क्या कहते हैं डीएओ – जिले में एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत दो गांव बाेरवा व जगन्नाथपुर का चयन किया गया है. किसानों को प्रशिक्षण देकर विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. – लव कुमार, डीएओ, जामताड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel