15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशन में मिलावट की बात पर बीडीओ ने दो दिन में मांगी जांच रिपोर्ट

नाला में पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दे उठाये गये. पूर्ति विभाग की समीक्षा में सभी डीलरों के साथ नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया गया.

नाला. प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख कलावती मुर्मू ने की. इस अवसर पर बीडीओ आकांक्षा कुमारी, उप प्रमुख समर माजी उपस्थित थे. इस दौरान आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत सभी डीलरों के साथ नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया गया. जानकारी दी गयी कि 21 से 27 तक केवाईसी सप्ताह मनाया जा रहा है. सदन में जनप्रतिनिधि के समक्ष राशन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कई जगह राशन में मिलावट की बात भी सामने आयी. इस संबंध में बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने जांच कर दो दिन के अंदर प्रतिवेदन देने का आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया. आपूर्ति पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि लाभुक 31 मार्च तक ई-केवाईसी पूरा कर लेंगे. पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार हेंब्रम ने घोड़ादाहा में बिजली का तार लटकने तथा ट्रांसफार्मर खराब होने की बात समिति की बैठक में उठायी. विभाग के टेक्नीशियन अमरजीत कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं का हस्ताक्षरित एक आवेदन देना है. इसके पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को अतिशीघ्र इस समस्या का निष्पादन करने का निर्देश दिया. पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली ने बामनडीहा में लो वोल्टेज की समस्या बतायी. बीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को समस्या समाधान का निर्देश दिया. वहीं पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में डॉ जियाउल हसन ने विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी. कहा कि पशु गणना को लेकर लोग जागरूक नहीं हैं. प्रगणक द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है. वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्लोरिया एक्का ने कहा कि कन्यादान योजना का 60 आवेदन जिला को भेजा गया है. बताया कि 87 आंगनबाड़ी केंद्र में से 30 का भवन निर्माण हो रहा है. बाकी जमीन नहीं होने के कारण लंबित है. जमीन से संबंधित मामले को लेकर अंचल अधिकारी को प्रतिवेदित किया गया है. पंचायत समिति सदस्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र में प्रत्येक बच्चे को एक-एक अंडा देने का प्रावधान है. अगर नहीं दे रहा है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल एवं सोलर संचालित जलमीनार को ठीक कराने के मामले उठाए गए. मौके पर उपप्रमुख समर माजी, पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली, सहायक अभियंता निखिल साह, बीआरपी नित्यानंद गोरांई, बिजली विभाग के अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel