कुंडहित. नाला के डाबर में नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या मामले में भाकपा-माले ने मंगलवार को कुंडहित के बरमसिया मोड़ में विरोध प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. मौके पर भाकपा-माले के जिला सचिव सुनील राणा ने कहा कि नाला थाना अंतर्गत डाबर गांव में बीते 15 फरवरी को एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ था. मामले में माणिक बाउरी को दुष्कर्म कर हत्या कर देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पार्टी द्वारा इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से पीड़ित परिवारों को 16 लाख रुपये मुआवजा देने, नाबालिग लड़की के हत्यारे को उम्रकैद की सजा देने, महिला आयोग द्वारा घटना की जांच कराने, निर्दोष जनता पर किए गए मुकदमे को वापस लेने, लापरवाह पुलिस वालों को बर्खास्त करने तथा डाबर गांव को आदर्श गांव घोषित करने की मांग की जा रही है. मौके पर दक्षिणेश्वर घोष, सोमलाल मिर्धा, धीरेन टुडू, लखिश्वर हांसदा, आशा मिर्धा, ममता राणा, प्रमिला राणा, नमिता राणा, सीता राणा, सचिन राणा, सूरज मिर्धा, बटेश्वर टुडू, बुधन सोरेन, बबलू लोहार, भारती टुडू, मेनका मिर्धा, बाबुधन मुर्मू, शिवानी सोरेन, सुजा राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है