29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर-घर जाकर 2014 के पहले और इसके बाद भारत में बदलाव बतायेंगे कार्यकर्ता: बिरंची नारायण

घर-घर जाकर 2014 के पहले और इसके बाद भारत में बदलाव बतायेंगे कार्यकर्ता: बिरंची नारायण

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन संवाददाता, जामताड़ा. नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने की. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा वंदे मातरम् गीत के साथ की गयी. मुख्य अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले और बाद के भारत में स्पष्ट अंतर देखने को मिलता है, जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और वे केवल देश के ही नहीं, बल्कि विश्व के भी सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है. देश अब विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि जो कार्य दशकों से लंबित थे, उन्हें प्रधानमंत्री ने पूरा किया. हाल ही में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है. कश्मीर में धारा 370 हटाकर पहले शांति स्थापित की गयी और फिर वहां व्यापक विकास कार्य शुरू हुए. उन्होंने बताया कि सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 9 जून को सरकार के तीसरे कार्यकाल के गठन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. अमृत काल के तहत जिला, मंडल और बूथ स्तर तक कार्यक्रम किए जाएंगे. 21 जून को विश्व योग दिवस पर योग शिविर तथा 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. जिला प्रभारी निवास मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में जितना विकास कार्य किया है, उतना कार्य पिछले 70 वर्षों में कोई नहीं कर सका. जनधन योजना के तहत बैंक खाते खोलवाना हो या गरीबों को आवास, शौचालय और गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना—हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. आज गांव और शहर की सड़कों के बीच अंतर करना मुश्किल हो गया है, जो प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का प्रमाण है. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, मितेश साह, भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा, बिनोद मंडल, बिष्णु मंडल, माधव चंद्र महतो, कमलेश मंडल, रीता शर्मा, बबीता झा, सुरेश राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel