कुंडहित. तिरंगा यात्रा समिति की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में बुधवार को कुंडहित प्रखंड में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा का नेतृत्व भाजपा के पूर्व प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने किया. यात्रा पुराना बैंक मोड़ से कुंडहित बाजार होते हुए बारमसिया मोड़ तक निकाली गयी. यह यात्रा उन वीर जवानों के सम्मान में निकाली गयई, जिन्होंने पाकिस्तान की धरती पर आतंकी ठिकानों को मिसाइल से ध्वस्त कर भारत की सैन्य ताकत का परिचय दिया. भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने करीब 100 आतंकियों और उनके कई ठिकानों को मिसाइल से तबाह कर दिया. सेना के पराक्रम से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया. कहा कि यङ नया भारत है. अब पहले चेतावनी नहीं देता, सीधे स्ट्राइक करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो साहसिक कदम उठाए गए, ऑपरेशन सिंदूर इसका प्रमाण है. मौके पर विष्णु मंडल, वरुण मंडल, बनमाली मंडल, गया प्रसाद मंडल, ननीगोपाल गोराई, जगबंधु घोष, कुंदन गोस्वामी, जीवन मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है