15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपाइयों तिरंगा यात्रा निकाल घरों में झंडा लगाने का किया आह्वान

जामताड़ा. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बुधवार को शहर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बुधवार को शहर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा गांधी मैदान से निकलकर बाजार होते हुए सुभाष चौक तक गयी. माैके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि भाजपा पूरे देश में हर साल स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस में हर घर तिरंगा अभियान चलाते आ रही है. इस स्वतंत्रता दिवस पर भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिले के सभी 14 मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. कहा, जिस प्रकार हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान में घुसकर उसको धूल चटाने का काम किया. इससे भी हमारे देश का जज्बा बढ़ गया है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह ने नगर के हर घर में तिरंगा लगने का आह्वान किया. मौके पर भाजपा महामंत्री मितेश शाह, भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा, सुनील हांसदा, राजेंद्र राउत, जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, जिला मंत्री मोहन शर्मा व सुजाता सिंह, प्रदीप राउत, निमाई सेन, रमेश राउत, सुप्रकाश चौधरी, अनिकेत शर्मा, आकाश साव, राहुल दास, जीतेंद्र दुबे, अनूप दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel