जामताड़ा. शहर के राजबाड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के छत की ढलाई गुरुवार को की गयी. इस अवसर पर भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने श्रमदान किया. हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि आज इस पुण्य कार्य में सम्मिलित होकर गर्व की अनुभूति हो रहा है. मंदिर समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का अवसर दिया. यह कार्य न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि सामाजिक एकता और जनभागीदारी का भी प्रतीक है. मंदिर समिति ने बताया कि निर्माण कार्य में लगातार सहयोग मिल रहा है और भविष्य में भव्य शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है