जामताड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा ने शुक्रवार को महिलाओं के बीच मिट्टी की दीये का वितरण किया. बबीता झा ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम विदेशी उत्पादों के स्थान पर स्थानीय वस्तुओं को प्राथमिकता दें. दीपावली पर जब हम चीनी लाइट्स और प्लास्टिक के सजावटी सामान की जगह मिट्टी के दीयों का उपयोग करेंगे. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया है. मौके पर सरिता देवी, काजल देवी, शांति देवी, कुसुम कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

