18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा व बजरंग दल ने निकाला कैंडल मार्च

बिंदापाथर. पहलगाम में आतंकी हामले के विरुद्ध बिंदापाथर भारत माता चौक पर भाजपा की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया.

बिंदापाथर. पहलगाम में आतंकी हामले के विरुद्ध बिंदापाथर भारत माता चौक पर भाजपा की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने किया. कैंडल मार्च में भाजपा कार्यकर्ता, बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि इस आतंकी हत्या का देशवासी बदला चाहते हैं. यह नया भारत है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. सभी आतंकवादी को चुन चुन कर मारा जाएगा. मौके पर अमित सिंह, संतोष सिंह, दुलाल सिंह, अबोध सिंह, संतोष भोक्ता, गौरांग सिंह, जयप्रकाश सिंह, गोराचंद मंडल, मंगल सिंह, अक्षय मंडल, मिलन भंडारी, राहुल मंडल, शंभूनाथ मंडल, गोपी गोराई आदि थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली आक्रोश रैली फतेहपुर. प्रखंड के बजरंगबली चौक से साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे मोड़ तक भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आक्रोश रैली निकाली. यह रैली पहलगाम में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में आयोजित की गई थी. भाजपा नेता मनोज गोस्वामी ने कहा कि धर्म पूछ कर निर्दोष हिंदुओं की हत्या करना जिहादी मानसिकता को दर्शाता है, जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि शहीदों की आत्मा को शांति मिल सके. देश की अखंडता और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया. रैली का समापन हाइवे मोड़ पर सभा के साथ हुई, जहां मारे गये सैलानियों को श्रद्धांजलि भी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel