फोटो – 01 वीरेन्द्र मंडल का स्वागत करते ग्रामीण जामताड़ा. कसियाटांड़ गांव के हरि मंदिर प्रांगण में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरि कीर्तन का समापन हुआ. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक झांकियां के साथ भक्ति जागरण की प्रस्तुति दी गयी. स्थानीय संकीर्तनिया ने कीर्तन गायन किया. समापन समारोह में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. समिति ने भाजपा नेता का स्वागत किया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि कीर्तन एक साधना है, जो हमें समाज के बंधनों से मुक्त करता है. इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हम सभी सनातनियों के लिए बड़ा ही गौरव की बात है. हम सभी को धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन में अपने-अपने सामर्थ के अनुसार सहयोग करना चाहिए. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है