बिंदापाथर. नाला प्रखंड संसाधन केंद्र में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्ति बीइइओ जया देवी को भावभीनी विदाई दी गयी. सीआरपी, बीआरपी व प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मियों ने सेवानिवृत्ति बीइइओ जया देवी को शॉल, गीता, गुलदस्ता देकर विदाई दी. बीपीओ नित्यानंद गोराई ने कहा कि सेवानिवृत्त बीइइओ एक अभिभावक की तरह सभी कर्मियों को साथ में लेकर चलती थीं. हर मुसीबत में धैर्य के साथ काम करती रहीं. उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. समारोह को परिमल मंडल, परेश मंडल, विवेक विकास, समीर महतो, बिधान साधु, दिनुनाथ मंडल ने भी संबोधित किया. मौके पर जयशेखर मुर्मू, समर लायक, हरिशंकर मंडल, विप्लव माजी, मुस्तफा अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

