जामताड़ा. निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच जामताड़ा में भाजपा की प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बबीता झा ने नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. शुक्रवार को उन्होंने कोर्ट रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस बात की घोषणा की. बबीता झा ने कहा कि निकाय चुनाव स्वतंत्र रूप से होंगे, लेकिन अगर पार्टी का सहयोग मिले तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब नगर पंचायत अध्यक्ष बनकर “मॉडल जामताड़ा” विकसित करने का सपना पूरा करना चाहती हैं. उन्होंने जनता, व्यवसायियों, समाजसेवियों और अन्य सभी वर्गों से आशीर्वाद की अपील की. बबीता झा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार और भाजपा के नेतृत्व में देश और राज्यों में विकास हो रहा है. वर्षों से पार्टी के साथ जुड़ी होने के कारण उन्होंने स्थानीय विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया है. बबीता झा ने स्पष्ट किया कि शहरी विकास के लिए एक महिला के रूप में आगे बढ़ना चाहती हैं और इसके लिए जामताड़ा के लोगों का समर्थन चाहती हैं. धोबना गांव में हो रहा है अवैध बालू परिवहन : बबीता झा जामताड़ा. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के धोबना गांव में चल रहे अवैध बालू परिवहन और बाल शोषण पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से अवैध गतिविधियों में लगातार वृद्धि हुई है. बबीता झा ने दावा किया कि न सिर्फ जामताड़ा, बल्कि पूरे राज्य में लूट का माहौल कायम है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार प्रशासनिक नियंत्रण खो चुकी है और शासन व्यवस्था बिचौलियों के हाथों में दिखायी दे रही है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार इस मुद्दे पर मौन क्यों है और अवैध खनन रोकने के लिए ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

