12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर निकली जागरुकता रैली

जामताड़ा. उमवि नीलदहा परिसर से बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीलदहा परिसर में गुरुवार को बदलाव फाउंडेशन संविधान फेलोशिप व जेम्स परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी. साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अनिल किस्कू थे. कार्यक्रम में फेलोशिप समन्वयक नाजिका रूशदी, जेम्स परियोजना के आईमुद्दीन अंसारी, प्रधानाध्यापक अकबर हुसैन, सेविका पुतुल मंडल और स्वास्थ्य सहिया कल्पना मंडल मौजूद थी. नुक्कड़ नाटक टीम ने बाल विवाह के दुष्परिणाम को सशक्त अभिनय के जरिए प्रस्तुत किया. समाज को संदेश दिया कि यह कुप्रथा न केवल बच्चों के अधिकारों का हनन करती है, बल्कि उनके शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य को भी प्रभावित करती है. ग्रामीणों ने रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाल विवाह के खिलाफ जन-जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया. मौके पर मेंटर सुभाष हांसदा, वार्ड सदस्य सपन मंडल, शिक्षक संजय कुमार चौधरी, सूर्यकुमार मंडल, एसएमसी अध्यक्ष परिमल मुर्मू, रबीका दास, नमिता हेब्रम, सावित्री सोरेन, मुरुदी मुर्मू, श्रीमान हांसदा, रवींद्र हेब्रम, कविता सोरेन, मिलन बाउरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel